DNN सोलन
जिला मुख्यालय सोलन में कांग्रेस पार्टी रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को जिलाधीश सोलन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आह्वाहन पर आज सोलन कांग्रेस केंद्र सरकार व प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर रैली निकाली। केंद्र सरकार काला धन लाने में, भ्रष्टाचार और महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है और हिमाचल में बीजेपी सरकार बनने के बाद से अपराधिक घटनाओं में बहुत इज़ाफ़ा हुआ है। आज महंगाई अपने चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान को छुं रही है, खाने की हर चीज महंगी मिल रही है पर केंद्र सरकार इसे काबू करने में विफल रही है। उसी तरह प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से अपराधिक घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
Video