521 परीक्षार्थी देंगे यूपीएससी की परीक्षा

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

1 जुलाई।  अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि जिला मुख्यालय मंडी में 2 जुलाई  को संघ लोक सेवा आयोग की दो परीक्षाएं होने जा रही हैं। पहली परीक्षा एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर तथा दूसरी एसीसटेन्ट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ईपीएफओ – 2023 जो की दो परीक्षा केन्द्रों गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बाल) मंडी तथा आई टी आई मंडी (ब्लाक ए) नजदीक बस स्टैंड मंडी में होने जा रही है । यह परीक्षाएं दो सत्रों में होंगी। पहली परीक्षा सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरी परीक्षा अपराहन 2.00 बजे से 4.00 बजे तक होने जा रही है। इन परीक्षाओं में कुल 521 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों निर्धारित समय पर अपने अपने परीक्षा स्थलों पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने के समय ठीक 10 मिनट पहले सुबह 09 बजकर 20 मिनट तथा अपराह्न 1 बजकर 50 मिनट परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया जायेगा, जिसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

News Archives

Latest News