DNN सोलन
जिला में कल 423121 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 216387 पुरूष मतदाता, 206728 महिला मतदाता एवं 06 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा की दृिष्ट से पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम कर लिए है। जिला में 1366 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। इनमें अर्की में 97235, नालागढ़ में 93791, दून में 74493, सोलन में 87837 कसौली में 69765 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 563 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिम 42 क्रिटिकल मतदान केंद्र है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोलन ज़िला में मतदान की तैयारियां पूर्ण, ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता का आह्वान भी किया है।