DNN सोलन (पूजा वर्मा )
11 दिसम्बर एस.आई.यू. टीम ने एक युवक को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि एसआईयू की टीम कुमारहट्टी में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक बस में युवक के पास नशीला पदार्थ हो सकता है। इस पर पुलिस ने बस को रोका और उसमें बैठे एक युवक की तलाशी ली । युवक के पास 4.93 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । युवक की पहचान अजय कुमार निवासी शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस ने थाना धर्मपुर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।