DNN नालागढ़
कफ्र्यू में ढ़ील के दौरान बिना वजह बाहर घुमने वाले व यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर बीबीएन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 दिनों में 31 वाहनों को जब्त किया और 77 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए। पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया है। एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि बिना वजह बाहर वाहनों में घूमने वाले वाहन चालकों व यातायात नियमों की अवहेलना करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए एम.वी. एक्ट के तहत 77 चालान किए गए और 31 वाहनों को जब्त किया गया।














