DNN सोलन
तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 30 व 31 अक्टूबर 2023 को तहसील, उप तहसील व बंदोबस्त वृत्त स्तर पर लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ तहसील के पटवार वृत्त कृपालपुर तथा पटवार वृत्त रडियाली में 30 अक्तूबर 2023 को लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा। पटवार वृत्त मझौली तथा नालागढ़ तहसील कार्यालय में 31 अक्तूबर 2023 को लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि नालागढ़ तहसील के अंतर्गत इंतकाल के लंबित मामलों का निपटारा निर्धारित तिथि व स्थान पर करवाएं














