दाडलाघाट (आशीष)
दाड़लाघाट में एक कंपनी में कार्यरत कामगार की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान इंद्रदेव निवासी सरकाघाट जिला मंडी के तौर पर हुई है। जांच में पुलिस ने पाया है कि इंद्र देव कंपनी का स्थाई कर्मचारी था ओर कश्लोग से माइन से ही कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया और करीब 3 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट में ही रगड़ता हुआ सीमेंट पलांट सुल्ही तक पहुंच गया।
मौका पर उपमंडलाधिकारी अर्की छवि नांटा, डीएसपी दाडलाघाट अमित शर्माव पुलिस दल मौके पर पहुंचे। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी अर्की भेज दिया है व मामले की छानबीन जारी है।
