3 मई से निजी बस सेवा बंद रहने की सूचना

Chamba Himachal News Others
DNN चम्बा
1 मई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि  जिला चम्बा के विभिन्न रूटों पर 3 मई से निजी बसें नहीं चलने की सूचना प्राप्त हुई  है। निजी बस ऑपरेटर संघ चम्बा ने विभिन्न मांगों को लेकर 3 मई से हड़ताल आरंभ करने के निर्णय के बारे में सूचित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि  हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा सुचारू रहेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें ताकि  आवाजाही के दौरान  समस्या का सामना ना करना पड़े । कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता  जा रहा है। इसलिए भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और यदि किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलना भी पड़े तो मास्क अवश्य पहनें तथा हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें। उन्होंने निजी बस ऑपरेटरों से भी आह्वान किया है कि वें इस कठिन घड़ी को देखते हुए हड़ताल को स्थगित करें ताकि लोगों को परेशानी न उत्पन हो।

News Archives

Latest News