3 घंटे का पावर कट लघु उद्योगों के लिए गंभीर समस्या : चौहान

Baddi Baddi + Doon Himachal News Others

DNN  बद्दी
29 अप्रैल देश के दूसरे राज्यों को बिजली निर्यात करने वाले हिमाचल प्रदेश में रोजाना 3 घंटे के पावर कट ने लघु उद्योग उद्यमियों की कमर तोडक़र रख दी है। मात्र 3-4 दिन में ही लघु उद्योग पावर कट से हांफने लगे हैं और उत्पादन प्रभावित हो रहा है। लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि लघु उद्योगों के पास न तो जरनेटर हैं और न ही कोई अन्य विकल्प। ऐसे में रोजाना 3 घंटे के पावर कट से लघु उद्योगों का उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। एक तो पहले की कोविड की मार से लघु उद्यमी उठ नहीं पाए अब पावन कट की दोहरी मार लघु व सूक्ष्म उद्योगों पर पड़ रही है।
अजय चौहान ने बताया कि तीन घंटे बिजली न होने से उत्पादन पटरी से उतर गया है और जो आर्डर हैं वह उत्पादन न होने के कारण कैंसिल हो रहे हैं। लघु उद्योग भारतीय बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, महासचिव पियूष शर्मा, कोषाध्यक्ष हमीष मग्गू, आशीष अग्रवाल, सोमनाथ पाल, शिवराज, भारती नड्डा, संदीप, नागेंद्र व राजेश ने प्रदेश सरकार और उद्योगमंत्री से पावर कट की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो युवाओं को सबसे अधिक रोजगार देने वाले लघु उद्योगों की कमर टूट जाएगी।

News Archives

Latest News