29 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन, अब 12 महीने खुला रहेगा स्पीति जिला, विंटर स्पोर्ट्स कार्निवाल का होगा आयोजन-मारकंडे

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला 

27 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 सितंबर अटल रोहतांग टनल का प्रस्तावित उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से हिमाचल सरकार को 29 सितंबर उद्घाटन के लिए प्रस्तावित तिथि तय की गई है। 3200 करोड़ की टनल बनने से लाहौल स्पीति से मनाली की दूरी 47 किलोमीटर कम हो जाएगी लाहौल स्पीति से विधायक और मंत्री रामलाल मारकंडे ने शिमला में यह जानकारी दी।वर्ष भर सेना व लोगों के लिए टनल खुली रहेगी ऐसे में बर्फ़बारी के दौरान अब लाहौल स्पीति को 6 माह बन्द का दंश नही झेलना पड़ेगा। सामरिक दृष्टि से भी अटल रोहतांग टनल का महत्व अलग है।

मनाली, पूर्वी लद्दाख की सीमा में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल (रोहतांग) का उद्घाटन करेंगे।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी 28 अगस्त को टनल का निरीक्षण करेंगे। टनल बनने से लेह तक पहुंचने के लिए सेना को 12 महीने आसानी होगी और लाहौल घाटी भी शेष विश्व से जुड़ी रहेगी। लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल बनने से कोठी से नार्थ पोर्टल तक की 47 किलोमीटर की लंबाई कम हो जाएगी। जिससे स्पीति, पांगी और लदाख के के लोगों को फायदा होगा।बर्फ से जुड़े हुए साहसिक खेल भी अब लाहौल स्पीति में आयोजित किये जायेंगे।

पीरपंजाल की पहाड़ियों को भेदकर बन रही यह सुरंग जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लोगों तथा भारतीय सेना के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मंत्री व क़बायली क्षेत्र स्पिति के विधायक डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने कहा कि इस टनल के बन जाने से देश की सुरक्षा के साथ साथ स्थानीय लोगों व पर्यटन क्षेत्र को भी फ़ायदा होगा।

News Archives

Latest News