28 पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू 9 अक्तूबर को

Himachal News Others Solan

DNN सोलन
जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन में चार पदों के लिए तथा मैसर्ज इवान सिक्योरटी शिमला में 24 पदों के लिए 9 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे कैम्पस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन में चार पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा, एम.फार्मा व 22 से 24 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। मैसर्ज इवान सिक्योरटी शिमला में 24 पदों में सिक्योरटी गार्ड, सिक्योरटी सुपरवाइजर, ट्रैनी मैन्यूफेक्चरिंग व भर्ती अधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, बी.ए., एम.बी.ए. व आयु सीमा 22 से 37 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए वेतनमान 9000 से 16000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि इन पदों की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल म्म्डप्े में प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभागीय पौर्टल म्म्डप्े पर ब्ंदकपकंजम स्वहपद ज्ंइ के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरान्त अपनी त्महपेजतंजपवद च्तवपिसम पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01792-227242, 7876826291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News