DNN बिलासपुर
26 अक्तूबर। सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत शमशेर ठाकुर ने बताया कि विद्युत उपमण्डल न0 1 कि अन्तर्गत आने वाले अनुभाग घाघस के 33 के0वी0 सर्किट पर तारे बदलने का कार्य करने के लिए पंचबटी से निहाल तक दिनांक 27 अक्तूबर को लोअर सुंगल, अप्पर सुंगल व आसपास के क्षेत्रों तथा 25 के0वी0 सुंगल में 28 से 31 अक्तूबर तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट्डाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर रहेगा।














