27 व 28 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Nalagarh Others Solan

DNN सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ के एसाइड फीडर व सनेड़ के आदुवाल फीडर के रखरखाव व मुरम्मत के दृष्टिगत 27 व 28 अक्तूूबर 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर 02 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि 27 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक खोखरा, नालका, बागबानिया, खेडा चक, बेली देओर एवं औद्योगिक इकाइयां सनलाइफ, केसर, श्रीनिवास, बाबा टेक्री प्लास्ट आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
उन्होंने कहा कि 28 अक्तबर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आदुवाल, सौडी गुजरां, नवांनगर, बोथुयां, अम्ब वाला, जेईवाल, कालाअम्ब, भोगपुर, भांगला व आसपास के क्षेत्र एवं औद्योगिक इकाइयों क्लीन वाटर, राना आटा चक्की, हिम गिरी, लखविंदर स्टोन क्रेशर वेंकी इंडिया आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

 

27 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़-1 द्वारा 33 के.वी. मंझोली के सर्किट-1 व 2 के रखरखाव के दृष्टिगत 27 अक्तूबर 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नम्बर 01 के सहायक अभियंता सी.आर. वर्मा ने दी।
सी.आर. वर्मा ने कहा कि 27 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक मंझोली, ढेरोवाल-1, ढेरोवाल-2, आराधना, खुराना, एस.आर. मिल फीडर से संचालित मुख्य क्षेत्र सैनी माजरा, बेरसेन, ढेरोवाल, बीड़ पलासी, नथु पलासी, बहरामपुर, तैलीवल, घिहेड, मंझोली, लखनपुर, झिरा, मेसा टिब्बा, बेर्सन, गरजेवाल, तोरणवाल, सैनी माजरा, मगनपुरा, जगात खाना घरात, राजपुरा, निकुवाल, मूसेवाल, बेलामंदिर, रंगुवाल, ढाँग, रामपुर, बड़ा बसोट, गागूवाल, अभिपुर, ढांग उपरली, ढांग निचली, मागतप्लासी, किला पलासी तथा औद्योगिक इकाइयाँ आइ.सी.सी., एल्फिन ड्रग्स, एल.एस., न्यू टेक फ़िल्टर, बायो डील फार्मा, कंटिल फार्मा, वी लाइन मीडिया, लियो डिजाइन, यामदा ऑटमैशन, विजय इंडस्ट्री, नैशनल प्लास्टिक, अननुतमा वेल्नस, ब्राइट बार, सम्राट प्लाई वुड, मास्टर बिल्डर, सिनर्जी थ्रीसलिंगटों, नेमेर इंडस्ट्री, आर.एस.ग्रीन, हिमालया स्टोन क्रशर, सैनी स्टोन क्रशर, बेरसोन स्टोन क्रशर, नैना देवी स्टोन क्रशर, सनतोख स्टोन क्रशर, ग्रीन हॉक सोल्यूशंस, बेन्सल जनरेशन, आनिक्स यूनिट-2, शारदा इंडस्ट्री, शिवा इंटरनेशनल, सिनर्जी, वारपार, लोगो फार्मा, एग्री किंग, मैगब्रो, सी.बी.हेल्थकेयर, खुराना इंडस्ट्री, श्री कृष्णा पैकेजिंग, एसजे मिनरल, हिम ओवरसेज, हिमाचल फार्मेसी कॉलेज, यूनिवर्सल कार्टन सोल्युशन, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पीडिलिट, कोररूफाबब, जोशी इंडस्ट्री, कारा होटल  इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

News Archives

Latest News