26.5 ग्राम हैरोइन के साथ 1 गिरफ्तार

Crime Una

DNN ऊना

हिमाचल प्रदेश में तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में ऊना जिला में भी पुलिस ने एक व्यक्ति को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पंजाब के नंगल के निकटवर्ती गांव सहजोवाल से 26.5 ग्राम हैरोइन यानी चिट्टा बरामद किया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस मामले में आरोपी विजय कुमार निवासी सहजोवाल को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। ऊना पुलिस की टीम ने शहर में जब आरोपी व्यक्ति से पड़ताल की तो पॉलीथीन की पुड़ियों में यह चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ आरंभ कर दी है ।

News Archives

Latest News