DNN धर्मशाला
24 अगस्त। विद्युत उपमंडल, चड़ी के सहायक अभियंता जितेन्द्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. उपकेंद्र भित्तलु (गज) में मरम्मत व आवश्यक रखरखाव के कारण इस उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चड़ी, डडियाला, डढ़म्ब, भटेच्छ, टुन्डु, ठारू, थरोट, मैटी, घरोह, शिवनगर, लांजणी, ओडर, नागनपट्ट, कलियाड़ा, झिक्कड़, बण्डी, भित्तलु, घेरा, खडी वही, करेरी, चमियारा आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति 25 अगस्त, 2021 को प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में कार्य अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।














