DNN शिमला
08 मार्च हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग की एक बैठक आज यहां वर्चुअल आधार पर प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के संयोजक हरिकृष्ण हिमराल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च के बाद प्रदेश के हर जिले में 2 दिवसीय सर्वोदय सकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों व आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश संयोजक हरिकृष्ण हिमराल ने बैठक में मौजूद सह संयोजको से अपने अपने प्रभारी जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोदय शिवरों में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने कहा कि जनवरी फरवरी में प्रदेश में मौसम की विपरीत परिस्थितियों की बजह से यह निर्धारित कार्यक्रम आयोजित नही हो सके, इसलिए इन्हें 20 मार्च के बाद प्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत पार्टी की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पार्टी के सभी नेताओं,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
आज की इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के सह संयोजक विद्या सागर चौहान, अलक नन्दा हांडा,राजकुमारी सोनी,रीना पुंडीर,वासू सोनी, विक्रम चौधरी,अतुल शर्मा व इंद्रजीत सिंह ने इस वर्चुअल बैठक में भाग लिया।