2.66 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार

Crime Hamirpur

DNN हमीरपुर

पुलिस ने एक युवक से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की हैं। बड़सर के गलू में नाके के दौरान इस युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बड़सर पुलिस ने गत रात बड़सर के गलू में वाहनों की चैकिंग के लिए नाका लगा रखा था। जांच के दौरान एक युवक अमित शर्मा निवासी भाटी हमीरपुर पूछताछ के दौरान घबरा गया। शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उप पुलिस अधीक्षक बड़सर शेर सिंह और थाना प्रभारी मस्त राम नायक ने बताया कि नशे के विरुद्ध मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी। नशे के सौदागरों और नशा करने वालों के विरुद्ध बड़सर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

News Archives

Latest News