DNN सोलन, 15 सितंबर
सोलन जिला की अर्की पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां पर पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो485 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना अर्की की टीम गश्त थी तो इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गलोग की तरफ सेअल्टो कार में आ रहा है। जिसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। इस सूचना पर पुलिस ने आल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका गया । इस गाड़ी को बाबू राम निवासी बिलासपुर चला रहा था। इस कार की तलाशी के दौरान सीट कवर में एक कैरी बैग के अन्दर 4 पैकेटस बरामद हुए । चैक करने पर इन चारों पैकेटों में अफीम पाईगई। तोलने पर बरामद हुई अफीम का कुल वजन 02 किलो 485 ग्राम पाया गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पहले भी 8 किलों से ज्यादा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार होचुका है। मामले की जांच चल रही है।