Dnewsnetwork
सोलन जिला की डगशाई पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक हैरोइन बेचने की फिराक में था। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी डगशाई को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक यहां पर हैरोइन बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने केतन राव नामक युवक को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3.44 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस के अनुसार युवक हैरोइन पंचकुला से लगाया था और उसे यहां आसपास पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूछताछ की जा रही है।














