DNN मंडी
17 जनवरी। 18 से 21 जनवरी, 2022 तक 22 केवी कोटली फीडर के तहत स्पर लाईनों की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि मुरम्मत के कारण 18 जनवरी को भरगांव, डवाहण, कोट, कून, माहन, चेला, खलाणू, कड़कोह, ढलवाणी, स्ताहन, लागधार,सुराड़ी, सैन तथा 19 से 21 जनवरी तक उपरली सुराड़ी, निचली सुराड़ी, सैन, चोपड़ा, रोपडू व साथ लगते गांव की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।