बरोटीवाला में 17 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Baddi + Doon Others Solan

DNN सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त सूचना के अनुसार 132/66/11 के.वी. उप-केन्द्र बरोटीवाला के रखरखाव के दृष्टिगत 17 नवम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप-केन्द्र बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 17 नवम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक टिपरा, बरोटीवाला, झाड़माजरी, शिवालिक नगर, दसोरामाजरा, ऑलम्पिक चौक, सनसिटी, बद्दी बैरियर, मोतीए प्लाजा, मझोतु, सूरजपुर, बटेड, बुरांवाला, स्वराजमाजरा, सिक्का होटल, हनुमान चौक, जुडिकलन, लक्कड़ डिपू तथा इस क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News