15 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

Baddi + Doon Himachal News Others

DNN बद्दी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 के.वी. उप केन्द्र दवनी के रखरखाव के दृष्टिगत 15 जनवरी, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 15 जनवरी, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक साई, थाना, लोधीमाजरा, जटीमाजरा, नंदपुर, जोड़ियां, पन्गा, ठेडा, शाहपुर, डोडवाल, बूथगढ, किशनपुरा, ढेला, कौंड़ी, मानकपुर, बनवीरपुर, रोहतवाला, कुईवाला, बसोला, रायपुर झखोली, मानपुरा इत्याद क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयां में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

News Archives

Latest News