DNN नाहन
18 अक्तूबर। सिरमौर जिला के पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप एसआईयू टीम द्वारा पिंजौर के रहने वाले संदीप बहल उर्फ रिंकू को 15.30 ग्राम चिट्टा अथवा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इलाके में पहली बार पुलिस द्वारा इतनी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई और यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बाहरी क्षेत्र के लोग यहां ड्रग लेकर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा नौहराधार से हरिपुरधार आते वक्त गत रात्रि आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी गाड़ी एसपी15बी- 6000 को भी कब्जे में लिया गया है। एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पिंजौर, पंचकूला निवासी संदीप बहल उर्फ रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी के डैशबोर्ड में एक कैरीबैग मे ड्रग्स बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और मामले में जांच जारी है।