12 व 26 दिसंबर को मंडी सदर के ड्राईविंग टैस्ट होंगे

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

5 दिसंबर। वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी, मंडी सदर रितिका जिंदल ने जानकारी दी है कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) सदर कार्यालय के अंतर्गत आगामी 12 व 26 दिसंबर को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) में होने वाले ड्राइविंग टैस्ट के लिए व्यक्ति अपने फार्म भरकर फोटो सहित फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं।
रितिका जिंदल ने बताया कि 12 दिसंबर को होने वाले ड्राइविंग टैस्ट के लिए 6 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से स्लॉट बुक किए जाएंगे। हालांकि, 26 दिसंबर को होने वाले ड्राइविंग टैस्ट के लिए 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक किए जाएंगे।

News Archives

Latest News