11 मार्च को  शुरू होगी चंबा से रठियार रूट पर बस सेवा : विधायक नीरज नैय्यर 

Chamba Himachal News Others
DNN चंबा
10 मार्च चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बताया है कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा से रठियार रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा को 11 मार्च( शनिवार )से शुरू किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि यह बस प्रतिदिन सुबह 9 बजे चंबा से रठियार के लिए रवाना होगी जबकि 10:00 बजे वहां से चंबा के लिए वापिस आएगी। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से रठियार तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी ।
  नीरज नैयर ने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुदृढ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों को आरामदायक यात्रा के साथ बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।

News Archives

Latest News