11 मार्च को लोक अदालत का आयोजन

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

24 फरवरी । जिला एवं सत्र न्यायलय मंडी में 11 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश ने दी।उन्होंने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौतों के आधार पर किया जायेगा । इस दौरान आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट और धन वसूली के मामले आदि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा । इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सड़क दुर्घटना में क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, वेतन भत्तों और सेवानिवृति से संबंधित मामलों का निपटारा किया जायेगा । उन्होंने बताया कि प्री-लीटिगेशन  केसों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 08 मार्च से पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण   कार्यालय मंडी में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01905235428 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

News Archives

Latest News