11 मार्च को दूसरी बार ऑनलाइन लोक अदालत लगाई जा रही हिमाचल प्रदेश के सभी न्यायालयों में

Himachal News Others Shimla

DEN शिमला

25फरवरी : हिमाचल प्रदेश के सभी न्यायालयों में 11 मार्च को दूसरी बार ऑनलाइन लोक अदालत लगाई जा रही है। इस बार पहली ऑनलाइन लोक अदालत से अधिक मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है। इसमें वाहन चालान और छोटे अपराधों से संबंधित मामलों को अपराधी घर से ही निपटा सकेंगे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रेम पाल रांटा ने बताया कि दूसरी ऑनलाइन लोक अदालत के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अधिक से अधिक मामलों को इसके माध्यम से निपटारे के लिए चुना जा रहा है। अभी तक करीब 25 हजार मामले चिह्नित किए गए हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जन जागरुकता के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें स्थानीय निकायों, पुलिस, परिवहन विभाग, वित्तीय संस्थानों, बैंकों, गैर सरकारी संगठनों, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। सभी से राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की जा रही है।

News Archives

Latest News