11 मार्च, 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

11 मार्च राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  सोलन जिला के सभी न्यायालयों में किया गया, जिसमें जिला सोलन के उपमण्डल नालागढ़,कसौली,अर्की एवं कण्डाघाट तथा सोलन मुख्यालय में 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। इस मार्च माह मे प्र्री लोक अदालत सीटिंगस भी करवाई गई। इन लोक अदालतों का आयोजन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सोलनवीरेन्द्र शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कुल 6613 मामलों को सुनवाई के लिए प्र्री लोक अदालत सीटिंगस एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिसमें से 4122 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमती से किया गया। इन मामलों में कुल समझौता राशि 8,58,02,853/- रूपये रही। इन मामलों में 4766 मोटर व्हीकल चलानों को भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिसमें से कुल 3258 मामलों का निपटारा किया गया।यह जानकारी सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन अंशु चैधरी जी द्वारा दी गई

News Archives

Latest News