1 जुलाई को लगने वाले टीकाकरण का शैड्यूल

Bilaspur Others

DNN बिलासपुर

30 जून । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि 45 वर्ष की आयु से उपर तथा फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, पीएचसी राजपुरा, पीएचसी बागी सुगंल, सीएच मारकण्ड, पीएचसी नम्होल, एचएससी जमथल, पीएचसी बैहल, बचत भवन घुमारवीं, सीएचसी भराड़ी, सीएचसी कुठेड़ा, सीएचसी तलाई, सीएच बरठीं, सीएचसी झण्डूता तथा एचएससी नौग में टीकाकरण होगा।

News Archives

Latest News