DNN बद्दी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 04, 05 व 06 मई, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 04 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक काठा, साई रोड, चका रोड़, गुल्लरवाला, कुडुवाना, वर्धमान चौक, लेही, हाउसिंग बोर्ड, बसंती बाग, बिल्लांवाली, ओमेक्स, जूड़ीखुर्द भूपनगर, दकनुमाजरा, बद्दी मार्किट तथा 11 के.वी. फीडर से संचालित सभी औद्योगिक इकाइयां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक 220 के.वी. वर्धमान की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 04 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक 66 के.वी. फीडर से संचालित औद्योगिक इकाइयां पी एण्ड जी, बिरला टेक्सटाइल-1, अबोट हेल्थकेयर, सी.एम.आई. और बिरला टेक्सटाइल-2, भटोली कलां, हिलटॉप, दसोमाजरा, भटोलीखुर्द, भौनीभटोली, यूनिकेम चौक, यूनिकेम-1,2,3, तथा औद्योगिक क्षेत्र भटोली कलां एवं इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक इंडोरमा और विनसम साई, थाना, लोधीमाजरा, जटीमाजरा, नंदपुर, जोड़ियां, पन्गा, ठेडा, शाहपुर, डोडवाल, बूथगढ, किशनपुरा, ढेला, कौंड़ी, मानकपुर, बनवीरपुर, रोहतवाला, कुईवाला, बसोला, रायपुर झखोली, मानपुरा तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 04 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक 33 के.वी. से संचालित औद्योगिक इकाइयां तथा 33/11 के.वी. उप केन्द्र गोयला, पट्टा तथा 33 के.वी. 1, 2, 3, 4 व 5 फीडर से संचालित औद्योगिक इकाइयां में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक 66 के.वी. एलकेम की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 05 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक सन फार्मा, इनोवा कैपटैब, आर.एम. कैमिकल, ज़ी केन, टेमपल पैकेजिंग, जे.एस.टी. ट्रांसफोर्मर, एलाइन्स इंडिया, टेलेमा इलेक्ट्रिकल्स की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
दीपक वर्मा ने कहा कि 06 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक गुरूमाजरा, हरयापुर, चुनरी, अक्कांवाली, मलकुमाजरा, किशनपुरा, बांग्ला बेली, बेरीवाला, फौजी कॉलोनी, खरूणी, टाहलीवाला, मानपुरा, निचला थाना सहित इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक 33 के.वी. औद्योगिक इकाइयां टेेसना टैक, डॉ. रेड्डी, एम.एस.एम.ई., मंजूश्री, एम्मब्रॉस, टोरेंट तथा काठा व इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 06 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक लॉरियल, सन इंडस्ट्री, गोयल सिलेंडर, नेक्टर, एकमे तथा इस फीडर की औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
