04 से  9 जनवरी तक विद्युत आपूर्ति बाधित

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी 03 जनवरी ।

04 से 09 जनवरी, 2022 तक 22 केवी कोटली फीडर के तहत स्पर लाईनों की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता,  विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि मुरम्मत के कारण 4 से 7 जनवरी तक ईलाका महोग व अलग तथा 8 व 9 जनवरी को  ईलाका कोटली, अरनयाणा, भरगांव, डवाहन, तरयासल, कोट, कून, माहन, चेला, खलाणू, लुहारड, डणढाल, समरोहण, धनयारा, लागधार, सताहण व अरठी व साथ लगते गांव में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी ।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *