हैरोइन तस्करी मामले में सोलन पुलिस ने की दो गिरफ्तारियां

Crime Solan

DNN सोलन (पूजा वर्मा)

हिमाचल प्रदेश में हैरोइन सप्लाई करने वालों के एक फाइनेंशियल हैंडलर व एक सप्लायर को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी हरियाणा व दूसरा पंजाब का रहने वाला है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा करते हुए शिमला के दो युवकों को 9 ग्राम हैरोइन के साथ सोलन में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि एक आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त रहा है और इसके खिलाफ धर्मपुर मामले में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की है । इस मामले की जांच अभी जारी है।

एसपी गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोलन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक टैक्सी नंबर की गाड़ी में दो युवक सवार होकर शिमला की ओर जा रहे हैं और उनके पास हैरोइन हो सकती है । इस आधार पर पुलिस ने सोलन में नाका लगाया और गाड़ी को रोक कर चैक किया तो इसके अंदर दो युवक जिनकी पहचान रमन रवि वर्मा निवासी शिमला व रवि शर्मा निवासी शिमला सवार थे और चेकिंग करने पर उनके पास 9 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने सोलन सदर थाना में मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच को आगे बढ़ाया तो खुलासा हुआ कि इनमें से एक आरोपी लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है और वह पहले भी नशा तस्करी के मामले में सोलन की धर्मपुर पुलिस द्वारा हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने हैरोइन तस्करी को लेकर जब जांच की तो खुलासा हुआ कि आरोपी उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से 20000 रुपए की एडवांस पेमेंट करके हैरोइन की खरीद फरोख्त करके आए थे और उनके खातों की जांच करने पर खुलासा हुआ कि करीब 3 लाख रुपए की हैरोइन की खरीद पिछले तीन महीने के अंदर कर चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में हिम्मत निवासी पंचकूला को गिरफ्तार किया है । जो इन गिरफ्तार किए गए युवकों का फाइनेंशियल हैंडलर था। जबकि इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी प्रदीप चड्ढा को भी हैरोइन सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के खिलाफ भी तस्करी के मामले पंजाब व हरियाणा में दर्ज हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि हैरोइन की खरीद फरोख्त करने वाले करीब 80 युवक इनके संपर्क में थे।

News Archives

Latest News