DNN सोलन ब्यूरो
07 मई। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अब मात्र एक स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा चलाई गई ट्रेनों में सवारियां न होने के चलते कुछ ट्रेनों को आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया है, तो कुछ ट्रेने आगामी दिनों में रद्द हो जाएगीं। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी कर दिए है। इस कारण अब मात्र एक ही स्पेशल ट्रेन इस रूट पर चलेगी। यह ट्रेन रोजाना कालका से शिमला के लिए सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर रवाना होती है, जबकि शिमला से कालका के लिए यह ट्रेन शाम 06 बजकर 37 मिनट पर चलती है। हालांकि, लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों व बढ़ती सख्ती को लेकर लोगों का आना-जाना कम हो गया है और लोग कम सफर कर रहे है। यही नहीं बाहरी राज्यों से भी प्रदेश में पर्यटकों का आना भी कम हो गया है। पर्यटकों की कमी के कारण भी कालका-शिमला रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है। इसके चलते यह ट्रेन भी आगामी दिनों में बंद हो सकती है।

बता दें कि बीते वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद से मार्च माह के अंतिम सप्ताह में कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे पर सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 21 अक्तूबर 2020 से पुनः इस रूट पर रेल सेवा आरम्भ हुई थी। अप्रैल 2021 तक इस रुट पर बोर्ड द्वारा चार सपेशल ट्रेनों को दौड़ाया जा रहा था। इसी के साथ रेल कार व एक डिपार्टमेंटल ट्रेन भी चलाई जा रही थी, लेकिन ट्रेन में सवारियां न होने के कारण एक-एक कर ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। वर्तमान में एक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल व 01 मई से रद्द कर दिया गया है, जबकि एक स्पेशल ट्रेन को आगामी 09 मई से व रेल कार को भी 09 मई से रद्द किया जाएगा। इसके बाद से इस रूट पर मात्र एक ट्रेन व एक डिपार्टमेंटल ट्रेन ही दौड़ती दिखाई देगी।
अब यह ट्रेनें भी रद्द
कालका-शिमला विश्व धरोहर पर चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन व रेल मोटर कार को रद्द कर दिया गया है। कालका से शिमला के लिए चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 09 मई व शिमला से कालका की ओर चलने वाली स्पेशल ट्रेन को 10 मई से आगामी आदेशों तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ रेल मोटर कार को भी 09 मई से रद्द किया गया है।
“रेलवे बोर्ड द्वारा सवारियां न होने के कारण कालका से शिमला ओर जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 09 मई व शिमला से कालका की ओर चलने वाली स्पेशल ट्रेन को 10 मई से आगामी आदेशों तक के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि एक रेल मोटर कार को भी 09 मई से रद्द किया गया है। “
-सुरेंद्र परमार
स्टेशन अधीक्षक, सोलन।














