हिमाचल में मोदी सरकार में 10 वर्षों में हुए ऐतिहासिक काम : जयराम ठाकुर

Himachal News Mandi National/International Politics

फ़ोर लेन और टनल्स वाला राज्य बना हिमाचल, प्राथमिकता के लिए नरेन्द्र मोदी का आभार
सड़कों की मदद से उतारा जा सका लोगों के पीठ का बोझ

DNN मंडी: नेता प्रतिपक्ष एवं जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस साल के कार्यकाल में देश के साथ हिमाचल में भी ऐतिहासिक प्रगति हुई है। हिमाचल में सड़कों के विकास पर सर्वाधिकार होड़ दिया गया। जिसकी वजह से आज हम हिमाचल के लोगों के पीठ का बोझ उतार पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व विकास किया है। जयराम ठाकुर ने कहा की आज हिमाचल प्रदेश में चारों ओर 2 लेन और 4 लेन हाईवे बने हैं जिसके कारण हिमाचल में यात्रा का समय पहले के मुकाबले लगभग आधा रह गया है। इससे जनता के पैसे व समय दोनों की बचत हुई है और इसके साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरूवात हुई है।
प्रधानमंत्री के इस सहयोग की वजह से आज हिमाचल को फ़ोर लेन और टनल्स वाले राज्य के रूप में जाना जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश की जनता की तरफ़ से आभार।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी जी ने सदैव हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है। “हिमाचल प्रदेश का विकास उनकी प्राथमिकताओं में हमेशा शीर्ष पर रहा है इसीलिए एक छोटे पहाड़ी राज्य को पिछले 10 वर्षों में उन्होंने इतना दिया है जो पहले अकल्पनीय था । रेल हो, सड़क हो या हवाई साधन तीनों में हिमाचल प्रदेश आज बेहद उन्नत है”।

जयराम ठाकुर ने कहा कि “केवल सड़कों की बात हो तो पिछले 10 वर्षों में मोदी जी ने हिमाचल को कम से कम ₹50,000 करोड़ से ज्यादा की सड़कों की सौगात दी है। नितिन गड़करी ने बिह अगले एक वर्ष में हिमाचल की सड़कों पर लगभग ₹1 लाख करोड़ खर्च करने की गारंटी दी है। अभी हाल ही में हमीरपुर से अवाहदेवी चौक, धर्मपुर से लेकर मंडी तक 1200 करोड़ की सड़के मंजूर हुई हैं जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। अगले 6 से 7 महीनों में इस सड़क को पूरा कर लिया जाएगा जिससे हमीरपुर और मंडी के बीच यात्रा के समय में भारी कमी आएगी। इसी प्रकार सोलन और बिलासपुर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर कलार बाला गांव से नौनी चौक तक मौजूदा सड़क को पेव्ड शोल्डर के साथ फोर लेन में अपग्रेड करने हेतु लगभग 1245 करोड रुपए की स्वीकृति मिली है जिससे शिमला, कांगड़ा, धर्मशाला और मंडी के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही दाड़लाघाट और एम्स के लिए भी कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। एनएच 204 को भी फोरलेन किया जा रहा है जिससे हिमाचल के विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा।”

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में रहा है। केंद्र में आते ही नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिया। जिससे हिमाचल में केंद्र सरकार का सहयोग 90 प्रतिशत हो गया। इससे हिमाचल में विकास को गति मिली और हिमाचल में इंफ़्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई इसी प्रगति की गारंटी के कारण देश और हिमाचल के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं और तीसरी बार उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

News Archives

Latest News