Dnewsnetwork
हिमाचल के चंबा में शुक्रवार को सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए। नैशनल सैंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर चम्बा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। धरती के भीतर इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर मापी गई।
जानकारी के अनुसार कुछ सैकेंड तक धरती में कंपन महसूस किया गया, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि भूकंप की तीव्रता कम थी, इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबा में आज तीन बार झटके महसूस किए गए।