DNN कुल्लू
28 मई। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में रात के समय पर्यटकों का वाहन पहाड़ी से जा टकराया। जिस कारण वाहन में सवार पांच बैठक में घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वही बंजार पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक दिल्ली से जिभी जलोड़ी तीर्थन घूमने आए हुए थे। जलोड़ी पास घूमने गए हुए थे पर वापस जिभी की ओर आते हुए उनके वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से जा टकराया। चालक को जैसे ही पता चला कि वाहन की ब्रेक नहीं लग रही है तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन संख्या एचआर 38 एए 2506 को पहाड़ी की ओर टकरा दिया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से कुछ बचाव हो गया। इस हादसे में चालक समेत कुल पांच पर्यटक घायल हो गए। वही दो पर्यटकों को जलोड़ी की ओर से आ रहे युवकों द्वारा बंजार अस्पताल लाया गया। बाकी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया। इस हादसे में 25 वर्षीय अभिषेक, विभा अंकित, प्रज्ञा, चालक, 32 वर्षीय तरुण घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे के कुछ घंटों के अंतराल में जलोड़ी की ओर से टेंपो ट्रैवलर उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन से जा टकराई। इस टक्कर के बाद टेंपो ट्रेवलर सड़क से नीचे की ओर आधा लटक गया। गनीमत यह रही कि चालक वहीं साथ में एक निजी होम स्टे में पर्यटकों को उतराने के प्श्चात अपने वाहन को साइड में लगाने आ रहा थ व चालक अकेला वाहन में बैठा था।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।