हिमाचल में दिसंबर के पहले तीन दिन बारिश-बर्फबारी ,मौसम विभाग ने जारी किया येलो एलर्ट 

Others Shimla

DNN शिमला 1 दिसम्बर

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं दो दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के कई मैदानी भागों में एक से तीन दिसंबर तक बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं और दो दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।

News Archives

Latest News