DNN चंबा
16 मई । चंबा के भरमौर क्षेत्र एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं । यहाँ की क्वार्सी पंचायत में रविवार रात को दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला जिंदा जल गई। जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग डेढ़ बजे क्वार्सी पंचायत के हीलिंग गांव में हुए अग्निकांड में एक वृद्ध महिला जिंदा जल गई। अग्निकांड में तीन घर जलकर राख हो गए। हुजती राम, रणजीत तथा खोजूग राम मकान में आग लगी थी। आग लगने के बाद लोगों ने छलांगें लगाकर जान बचाई मगर वृद्ध महिला बाहर नहीं निकल पाई और जिंदा ही जल गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया है। पंचायत प्रधान सुरसा देवी ने घटना की सूचना होली पुलिस को दी।














