DNN बिलासपुर/सोलन
05 अक्तूबर। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर एक कार हादसे में हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले 4 लोगों की मौत हो गई है। यह भीषण हादसा कब पेश आया, इसको लेकर फिलहाल सही जानकारी नहीं है, लेकिन सोमवार शाम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस दुर्घटना का खुलासा हुआ है। शवों से दुर्गंध भी आने लगी थी।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर सोलन-बिलासपुर जिला की सीमा पर स्वारघाट में गंभरपुर के पास यह हादसा हुआ है। ऐसे में बिलासपुर के साथ-साथ सोलन के रामशहर की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार लोगों का उनके रिश्तेदारों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना मिली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची और मंगलवार शाम दुर्घटनाग्रस्त कार से चार शवों को बाहर निकाला गया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, लेकिन यह सब हरियाणा के कैथल के बताए जा रहे हैं।
शुरूआती जांच के मुताबिक एक मृतक का रिश्तेदार बार-बार फोन कर रहा था। काल रिंग जा रही थी, लेकिन इसे रिसीव नहीं किया जा रहा था। इसके बाद ही पुलिस को अनहोनी की आशंका जाहिर की गई और हादसे का खुलासा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।