DNN ऊना
15 दिसम्बर।हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे के कारण हादसे होते जा रहे हैं। बुधवार सुबह ऊना जिला में ऐसा ही एक हादसा सामने आया है। जहां पर धुंध के कारण एक कार ने पार्किंग में खड़ी दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके कारण सभी वाहनों को क्षति पहुंची है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ऊना जिला में सड़क किनारे पर्किंग में दो वाहन को एक मसीडिज के चालक ने टक्कर मार दी । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहा पर स्थानीय राजिंदर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि उसे धमाका सुनाई दिया । जब उसने बाहर आकर देखा तो एक कार कार ने उसकी दो कारों को टक्कर मारी है जिसके कारण कारों को काफी नुकसान पहुंचा है। दूसरी ओर एएसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में खुद चालक भी बाल-बाल बचा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
