हिमाचल : फोरलेन की जद में आए 289 चिन्हित भवनों को हटाया जाएगा

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी, 9 मार्च।

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिला में एन.एच.ए.आई. फोरलेन के निर्माण की जद में आए 289 चिन्हित भवनों को 19 मार्च से पहले हटाने जा रहा है। वे शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण, परियोजना, राजस्व, विद्युत, जल शक्ति आदि महकमों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता में बोल रहे थे।
अरिंदम चौधरी ने एन.एच.ए.आई. सक्षम प्राधिकारी भू-अर्जन को निर्देशित किया कि वे मंडी जिले में संबंधित एसडीएम के साथ फोरलेन निर्माण की जद में आए सभी भवन जिनका मुआवजा सरकार ने प्रभावितों को दे दिया है, उनकी पहचान करना शीघ्र तय बनाएं। उपायुक्त ने मंडी जिला के विद्युत, जल शक्ति महकमों से कहा कि वे संबंधित एसडीएम की निगरानी में फोरलेन की जद में आए भवनों के पेयजल व विद्युत कनेक्शन शीघ्र हटाने सुनिश्चित बनाएं। कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके मकान फोरलेन निर्माण में नहीं आते हैं, उनके पेयजल व विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाएं।
अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में फोरलेन निर्माण में 289 चिन्हित भवनों की संरचना को 19 मार्च से पहले हटाया जाएगा। इनमें सदर मंडी में 41, बल्ह में 23, बालीचौकी में 45 और सुंदरगनर में 170 मकान हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंडी जिले में फोरलेन निर्माण की जद में आए मकान मालिकों को उचित मुआवजा दे दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि ऐसा कोई व्यक्ति भूलवश छूट गया हो तो उसे तुरंत उचित मुआवजा दिया जाए।
अरिंदम चौधरी ने एसडीएम सदर, बल्ह, बालीचौकी व सुंदरनगर को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों के साथ फोरलेन की जद में आए मकानों को हटाने में सहयोग करने को कहा है। वहीं, एन.एच.ए.आई. मंडी के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने वर्चुअली फोरलेन से संबंधित विविध गतिविधियों से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने परियोजना निदेशक को 19 मार्च से पहले संबंधित एसडीएम के सहयोग से फोरलेन निर्माण में आए मकानों को हटाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंडी जिला के सदर मंडी, बल्ह, बालीचौकी व सुंदरनगर के फोरलेन निर्माण में अधिग्रहित भूमि मालिकों से सहयोग की अपील की है।
बैठक में एसडीएम अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, एन.एच.ए.आई. के सक्षम प्राधिकारी भू-अर्जन बिलासपुर व पंडोह, एसडीएम सदर मंडी व बालीचौकी के प्रतिनिधियों सहित विविध विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News