हिमाचल प्रदेश में प्रवेश व बाहर जाने हेतु ONLINE पोर्टल पर पंजीकरण करें

Hamirpur Kangra Kinnaur Kullu Lahaul and Spiti Mandi Shimla Solan Una

DNN शिमला

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जो लोग हिमाचल प्रदेश मे प्रवेश करना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं और उनके पास वाहन नहीं है तो वे आॅनलाइन पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकरण करें तथा COVID ePass  के लिए आवेदन न करें।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास वाहन है और वे हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं तो इसी पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in  के लिए आवेदन करें।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री कोविड हेल्पलाइन शिमला बउीचबवअपक/हउंपसण्बवउ पर ई-मेल तथा हेल्पलाईन नम्बर- 1800 180 8185, 0177-2659791 (प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे), 0177-2626076, 2626077 (प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे ),   0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939-1070 (प्रातः 7 बजे से  रात 10 बजे, टोल फ्री नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News