हिमाचल प्रदेश में दो लोगों से करीब 62 लाख रुपए की ठगी, जांच शुरू

Crime Himachal News Kangra

DNN धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के धर्मशाला में सामने आया है जहां पर साइबर क्राइम ठगों ने दो लोगों से करीब 62 लाख रुपए की ठगी की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अहम बात यह है कि यह ठगी ऑनलाइन ट्रेडिंग और जाली वैबसाइट के नाम पर हुई है ।

जानकारी के अनुसार धर्मशाला के समीप सिद्धबाड़ी निवासी व्यक्ति से 8 लाख 22 हजार 250 रुपए की ठगी की गई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल ठगों ने उसे फंसा लिया । ठगों ने जाल में फंस कर व्यक्ति से 8 ट्रांजैक्शन के माध्यम से ठगों के खाते में 8 लाख 22 हजार 250 रुपए की राशि जमा करवा दी। लेकिन जब ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे नहीं आए तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवा दी। वहीं दूसरे मामले में योल निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने फेक वैबसाइट के माध्यम से 53.50 लाख रुपए की चपत लगाई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को शातिरों ने अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीच्यूशनल अकाऊंट के नाम पर फर्जी वैबसाइट बना दी। इसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेनिंग करते हुए पैसे जमा करवाता रहा और शातिर उसे ठगते रहे। ट्रेडिंग की राशि व्यक्ति के खाते में जाए, इसके लिए उसकी फर्जी वैबसाइट बना दी गई, जिस पर व्यक्ति ने ठगों पर विश्वास कर लिया और करीब 21 ट्रांजैक्शन के माध्यम से शातिरों के खातों में 53.50 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी। मामलों में साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि योल व सिद्धबाड़ी के 2 लोगों से हुई ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

 

News Archives

Latest News