DNN बिलासपुर
7 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश में फिर एक सड़क हादसा हुआ इै। इसमें कार केगहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य 2 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत 108 एम्बुलैंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर उपचार हेतु पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गंभरोला पुल से लगभग एक किलोमीटर आगेहुआ है। यहां पर एक कार अचानक गहरी खाई में गिर गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान दलीप कुमार व गायत्री देवी के तौर पर हुई है। इस कार को नरसिंह्मा चला रहा था तथा इस कार में सूरज भी बैठा हुआ था। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि सदर पुलिस थाना में इस दुर्घटना के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है।