हिमाचल प्रदेश की राजधानी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला

13 जनवरी काफी देरी के बाद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बर्फबारी ने होटल व्यवसायियों के लिए भी खुशियां ला दी हैं, जो सप्ताहांत में तेज कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, शिमला शहर और उसके आसपास के इलाकों में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है और यह शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी है।शिमला के निकट कुफरी और नारकंडा जैसे स्थानों में मध्यम हिमपात हुआ है, जिससे पर्यटन स्थल और अधिक मनोरम हो गए हैं।जैसे ही बर्फबारी की खबर फैली, पर्यटक शिमला की ओर उमड़ पड़े।शिमला में अपने दोस्तों के साथ आई चंडीगढ़ की एक पर्यटक रिधमा कश्यप ने कहा, हमने पहली बार बर्फबारी देखी। हम पिछले कई दिनों से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।रिपोर्ट में कहा गया है कि शिमला जिले के सेब बेल्ट जुब्बल और खड़ापत्थर जैसे क्षेत्रों में हिमपात हुआ।अधिकारी ने कहा, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम हिमपात हो रहा है।मनाली में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां चार सेमी हिमपात हुआ। कांगड़ा घाटी में राजसी धौलाधार पर्वतमाला को बर्फ की एक ताजा चादर मिली है।राज्य की राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर कल्पा और लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में हिमपात हुआ। इन शहरों में रात का तापमान क्रमश: माइनस 2.6 डिग्री और माइनस 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी कस्बों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई।मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य में छिटपुट बारिश या हिमपात की संभावना जताई है।मौसम विज्ञानियों ने कहा कि आसमान खुलने के बाद राज्य भर में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *