DNN चौपाल
9 दिसम्बर। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के गांव झीना में स्थित ऐतिहासिक ठौड़ (रणचंडी) मंदिर में गुरूवार को आगजनी की घटना पेश आई। इस भीषण अग्निकांड में 2 मंजिला मंदिर जलकर राख हो गया। हालांकि स्पष्ट तौर पर अभी नुक्सान का आंकलन किया जाना बाकी है, लेकिन मोटे अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में 20 से 25 लाख रूपए का नुक्सान बताया जा रहा है। धुंआ उठते देख लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। मगर तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग पूरे दो मंजिला मंदिर में फैल गई और भीषण आग लग गई। आगजनी में लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है।