हादसे में बच्चे की मौत दादी घायल

Crime Kangra

DNN धर्मशाला

21 फरवरी । धर्मशाला में एक सडक हादसे में एक बच्चे की मौत जबकि उसकी दादी घायल हो गई। एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप बस की चपेट में आने के कारण यह हादसा हुआ । मृतक बच्चे की पहचान विनोद  उम्र 1 साल के तौर में हुई है । घायल महिला की पहचान प्रेमबाई वर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार प्रवासी महिला अपने पोते को गोद में उठाए हुए जा रही थी कि इस दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप में बस पार्क करते समय बस चालक की तरफ का टायर महिला की टांग पर चढ़ गया।

हादसे में जहां महिला की टांग टूट गई, वहीं गोद में उठाए बच्चे की पीठ पर भी खरोंचें आईं। हादसे के बाद घायलों को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमसी रैफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी दादी को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

News Archives

Latest News