DNN नाहन
पुलिस थाना नाहन द्वारा चिट्टे की तस्करी मामले में दबोचे गए 2 आरोपियों के मामले में चौकने वाला खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। इसमें अहम बात यह है कि आरोपी न केवल रसूखदार है, बल्कि हरियाणा में बीजेपी का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। हालाँकि पुलिस अपने स्तर पर तसदीक नहीं कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक आरोपी अंबाला में बीजेपी के आईटी सेल का सह संयोजक है। बता दे कि नाहन -पावंटा साहिब मार्ग पर जुड्डा का जोहड़ के समीप एक गाड़ी बीते दिन हादसे का शिकार हो गई थी, जिसे तेज रफ़्तार में नशे की हालत में चलाया जा रहा था।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पर बीजीपी की झंडी भी लगी हुई थी। एक आरोपी ने तो खुद को पत्रकार भी बताने की कोशिश की, ताकि पुलिस से बचा जा सके। तलाशी के दौरान गाड़ी से कोकीन( 49 ग्राम), हेरोइन ( 45 ग्राम) व कोटामाईन आईस (45 ग्राम) तथा कोटामाईन मिक्स्ड ( 45 ग्राम) को बरामद किया गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि खेप को सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। गाड़ी में अंबाला के राजन ककड़ व हरसिमरन निवासी लालड़ू सवार थे। हादसे में आरोपियों को मामूली चोटे आई हैं। बरामद नशे का एक पदार्थ काफी दुर्लभ है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत कई लाखो में हो सकती है। हादसे के बाद आरोपी ईलाज नहीं करवाना चाहते थे।