हमीरपुर के हथली खड्ड में डूबने से किशोर की मौत

Crime Hamirpur Others

DNN हमीरपुर (Hamirpur)

हथली खड्ड में नहाने के लिए गए नाबालिग की डूब कर मौत हो गई है। नाबालिग अपने सहपाठी के साथ हथली खड्ड में नहाने के उतरा था। देखते ही देखते अचानक 17 वर्षीय लड़का गहरे पानी में डूब गया। नाबालिग के डूबने पर साथ में गए दोस्त ने शोर मचाया। दौड़ता हुआ होमगार्ड के कार्यालय में पहुंच गया। यहां से होमगार्ड के जवान परित प्रभाव से पानी में डूबे नाबालिग को निकालने में जुट गए। पानी से बाहर निकाल कर इसको फर्स्ट एड भी दी गई, लेकिन इसकी मृत्यु हो चुकी थी। बाद में इसे हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े 4 बजे बजे के करीब पेश आया है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 का 17 वर्षीय नाबालिग अपने सहपाठी के साथ बुधवार शाम के समय हथली खड्ड में नहाने के लिए चला गया। दोनों ही शहर के एक निजी स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। खड्ड में नहाते समय अचानक 17 वर्षीय नाबालिग गहरे पानी में डूब गया। साथ में गए दोस्त ने जब उसे डूबता हुआ देखा तो दौड़कर होमगार्ड कार्यालय में पहुंचा तथा लड़के के डूबने के बारे में बताया। होमगार्ड के जवान त्वरित प्रभाव से खड्ड की तरफ भागे तथा पानी में डूबे लड़के को बाहर निकाला। जब तक इसे पानी से बाहर निकाला जाता इसकी मृत्यु हो चुकी थी। हालांकि फिर भी इसे उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
हमीरपुर थाना के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि हमीरपुर वार्ड नंबर आठ के 17 वर्षीय नाबालिक की खड्ड के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। हमीरपुर अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया है। मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार के दिन करवाया जाएगा।

News Archives

Latest News