हत्या करके दफना दिया जंगल में शव जूते से उठा पर्दा

Crime Himachal News Kullu

DNN कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिला में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है । आरोपी ने हत्या के बाद शव को दफना दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक के भाई निर्मल ने मणिकर्ण पुलिस चौकी में अपने भाई विशाल के लापता होने की शिकायत की  जिसमें जानकारी दी गई की उनका भाई 28 नवंबर रविवार को कालगा से एक अन्य व्यक्ति के साथ बरशैणी सामान लेने आश था और वह तब से लापता चल रहा हैं । इसी शिकायत पर बुधवार को जब पुलिस तलाश करने के लिए बरशैणी पहुंची तो छानबीन के दौरान उन्हें युवक का जूता पड़ा मिला। इसके बाद साथ लगते जंगल पहुंची पुलिस को एक शव दफनाया हुआ मिला। शव को बाहर निकालने पर इसकी पहचान की गई, जो 24 वर्षीय विशाल नेपाल वर्तमान में कालगा में किराया के मकान में रहता था और वह कालगा में ही एक कैफे पर काम करता था। दफनाये हुए शव मिलने के बाद एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा व एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा पूरे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मंडी से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके पर हत्या के साक्ष्य को एकत्रित किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया गया।
एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ विशाल कालगा से बरशैणी आया था वह अभी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए हैं। पुलिस सभी पहलुुओं पर जांच कर रही है।

News Archives

Latest News